Wednesday, February 7, 2018

20MP फ्रंट कैमरा के साथ 8999 रुपए में आया इंफीनिक्स का Hot S3, Y1 से होगी टक्कर


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफीनिक्स ने बरहत में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो यह कम कीमत में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स दे रहा है। इंफीनिक्स ने भारत में अपना नया सेल्फी फोकस्ड Hot S3 स्मार्टफोन पेश किया है। इंफीनिक्स उन कंपनियों में से है जो शाओमी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस फोन की टक्कर शाओमी रेडमी Y1 से होगी। जानते हैं फोन में और क्या है खास:
कीमत और उपलब्धता: इंफीनिक्स Hot S3 एंड्रायड 8.0 ओरियो यानि लाटेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने वाला बजट फोन है। इसे दो वैरिएंट - 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8999 रुपये और 10999 रुपये है। फोन सैंडस्टोर और ब्रश गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स: कंपनी ने इस फोन में फुल व्यू बेजेललेस डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन साइज 5.65 इंच है। इस डिवाइस में 1.4Ghz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट के साथ 13MP का रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने का काम 4000 mAh की बैटरी करेगी।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।
इस फोन का मुकाबला रेडमी Y1 से होगा:
रेडमी Y1 की स्पेसिफिकेशन्स: रेडमी Y1 के 2GB रैम/16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसके अन्य मॉडल्स की कीमत 8,999 और 10,999 रुपये है। शाओमी Y1 में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 435 SoC के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को मैमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी Y1 एंड्रॉयड 7.0 Nougat आधारित MIUI9 पर कार्य करता है। फोन में PDAF, एलईडी फ्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Y1 में 3080 mAh बैटरी दी गई है।

No comments:

Post a Comment