Thursday, July 11, 2019

Promote your Blog Online with 10 Awesome ideas



You can promote your blog on Facebook, Twitter, Linkedin, Quora, Pinterest, Google Ads, etc. and tonnes of online platforms available for free and some paid sources too.
We said it several times that you can create a blog for as cheap as free and let’s say you didn’t listen to us and created a professional blog spending thousands of money but still, you are not getting traffic to your blog, why?
You are posting well-written blog almost every day that is perfect in every sense but still blogging is not working for you, why? Have you ever wondered about this?
The main reason here is that you are not doing the marketing part. Yes, you read it right MARKETING and it is a very important aspect of blogging. Because blogging won’t work alone if you are not working on the marketing of your blog. Take an example this is like the packaging of a product. No matter how compelling content you write but if it’s not reaching to the masses, it’s worthless.
And now, there must be an obvious question to your mind that marketing is very expensive and how can I do it single-handedly? But here is the answer to your question – it’s FREE! Yes, Marketing of your blog is completely free and anyone can do it single-handedly. Here we are with 10 ways to promote your blog on the Internet.

Wednesday, February 7, 2018

20MP फ्रंट कैमरा के साथ 8999 रुपए में आया इंफीनिक्स का Hot S3, Y1 से होगी टक्कर


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंफीनिक्स ने बरहत में अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। स्मार्टफोन की खासियत की बात करें तो यह कम कीमत में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स दे रहा है। इंफीनिक्स ने भारत में अपना नया सेल्फी फोकस्ड Hot S3 स्मार्टफोन पेश किया है। इंफीनिक्स उन कंपनियों में से है जो शाओमी जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इस फोन की टक्कर शाओमी रेडमी Y1 से होगी। जानते हैं फोन में और क्या है खास:
कीमत और उपलब्धता: इंफीनिक्स Hot S3 एंड्रायड 8.0 ओरियो यानि लाटेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करने वाला बजट फोन है। इसे दो वैरिएंट - 3GB रैम/32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम/64GB इंटरनल स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 8999 रुपये और 10999 रुपये है। फोन सैंडस्टोर और ब्रश गोल्ड कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
फोन की स्पेसिफिकेशन्स: कंपनी ने इस फोन में फुल व्यू बेजेललेस डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन साइज 5.65 इंच है। इस डिवाइस में 1.4Ghz ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी लाइट के साथ 13MP का रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने का काम 4000 mAh की बैटरी करेगी।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर मौजूद हैं।
इस फोन का मुकाबला रेडमी Y1 से होगा:
रेडमी Y1 की स्पेसिफिकेशन्स: रेडमी Y1 के 2GB रैम/16GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है। इसके अन्य मॉडल्स की कीमत 8,999 और 10,999 रुपये है। शाओमी Y1 में 5.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 435 SoC के साथ 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को मैमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
रेडमी Y1 एंड्रॉयड 7.0 Nougat आधारित MIUI9 पर कार्य करता है। फोन में PDAF, एलईडी फ्लैश और f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Y1 में 3080 mAh बैटरी दी गई है।